4th October, Tuesday is the last day of Sharadiya Navratri.Mahanavami has a special significance in Hinduism.On the day of Navami Tithi, the fast will be broken by performing Havan and worshiping.On the day of Mahanavami, Goddess Durga is worshiped in the form of Mahishasura Mardini.It is said that on this day Maa Durga killed the demon Mahishasura.Maa Siddhidatri, the ninth form of the mother, is worshiped on the day of Navami.On the auspicious day of Mahanavami, send this special message to your loved ones with devotion to Mata Rani and say- 'Happy Mahanavami'
शारदीय नवरात्रि का आज, 4 अक्टूबर, मंगलवार को अंतिम दिन है। हिंदू धर्म में महानवमी का विशेष महत्व होता है। नवमी तिथि के दिन व्रती अपने व्रत का हवन-पूजन कर पारण करेंगे। महानवमी के दिन मां दुर्गा की अराधना महिषासुर मर्दिनी के रूप में की जाती है। कहते हैं कि इसी दिन मां दुर्गा ने दानव महिषासुर का वध किया था। नवमी के दिन मां के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। महानवमी के शुभ दिन अपनों को भेजें माता रानी की भक्ति से भरें ये खास संदेश और कहें- 'हैप्पी महानवमी'
#Mahanavamiwishes #Mahanavamimessages